सीकर, नववर्ष के अवसर पर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की है | कमूल एक सहारा संस्थान के टीम मेंबर्स ने शहर की कच्ची बस्ती मे गरीब व बेसहारा लोगो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया | इस अवसर पर सीकर शहर की बायपास एवं बस डिपो के पास की कच्ची बस्ती में कंबल और मिठाई वितरित कर नववर्ष की शुरुआत की गई |
कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा लोगों से नववर्ष पर फिजूल खर्ची को रोकने एवं गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने की अपील की गई | इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी शहरी शिवकरण, ग्रामीण रामसिंह, सहायक मीडिया प्रभारी विकास आदि टीम मेंबर्स उपस्थित रहे।