ताजा खबरसीकर

नववर्ष पर कमूल एक सहारा संस्थान ने की कच्ची बस्ती मे कंबल और मिठाई वितरित

सीकर, नववर्ष के अवसर पर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की है | कमूल एक सहारा संस्थान के टीम मेंबर्स ने शहर की कच्ची बस्ती मे गरीब व बेसहारा लोगो को कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया | इस अवसर पर सीकर शहर की बायपास एवं बस डिपो के पास की कच्ची बस्ती में कंबल और मिठाई वितरित कर नववर्ष की शुरुआत की गई |
कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष डॉ एस के फगेडिया द्वारा लोगों से नववर्ष पर फिजूल खर्ची को रोकने एवं गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने की अपील की गई | इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, मीडिया प्रभारी शहरी शिवकरण, ग्रामीण रामसिंह, सहायक मीडिया प्रभारी विकास आदि टीम मेंबर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button