चुरूताजा खबर

रतनगढ़ को हराकर लगातार दूसरी बार झुंझुनू ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेठ सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से रघुनाथ विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 38वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने सिटी चैंप्स रतनगढ़ को हराकर लगातार दूसरी बार प्रतिष्ठित जालान ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया । आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि फाइनल मुकाबले में सिटी चैंप्स रतनगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में लखन भारती के 52 रन की मदद से 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में बगड़ एकेडमी ने शुभम सिंह के शानदार 71 रन की बदौलत विजयी लक्ष्य 16 ओवर में 4 विकेट खोकर ही अर्जित कर लिया । बगड़ एकेडमी के नवीन चौधरी को 4 विकेट लेने और 18 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । मैच के पश्चात प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत की अध्यक्षता एवं विधायक पूसाराम गोदारा के मुख्य आतिथ्य में हुआ । जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा, चूरू जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा, रघुनाथ विद्यालय के उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, जालान ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया, संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र व चंद्रप्रकाश कोका मंचस्थ अतिथि थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोदारा ने कहा कि खेल समाज में सद्भाव और समरसता के संवाहक है । विधायक गोदारा ने इस अवसर पर स्थानीय बुधमल भंवरलाल दूगड़ राजकीय नेहरू स्टेडियम में अपने विधायक कोष से हाई मास्क सोलर लाइट लगाने की घोषणा की । पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने लगातार 38 वर्ष से इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की । जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा ने अपने कार्यकाल में जिले में क्रिकेट के स्टेडियम की आवश्यकता पूर्ण करने पर बल दिया । डीसीए सचिव सुशील शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी । संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा ने अपने जालान ट्रॉफी के खेल साझा किए । संस्थापक निदेशक रघुनंदन धरेंद्र ने शाब्दिक स्वागत और चंद्रप्रकाश कोका ने आभार व्यक्त किया । इससे पूर्व अतिथियों का आयोजन प्रभारी कन्हैयालाल चौमाल, जसकरण गौड़, दौलतराम पोद्दार, सांवरमल सोनी, विष्णुदत्त धर्ड, नरोत्तमलाल सोनी, खींवाराम शर्मा, सचिन विरमानी, राकेश नायक, देवीसिंह पंवार, त्रिभुवन धरेंद्र, नसीर पठान, पवन सोलंकी, भरत बबेरवाल आदि ने स्वागत किया । अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता टीम बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं को विजेता ट्रॉफी के साथ 31,000 रूपये, उप विजेता सिटी चैंप्स रतनगढ़ को ट्रॉफी के साथ 21,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सिटी चैंप्स रतनगढ़ के लखन भारती को सीरीज के साथ 5,000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरुप दी गई । कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक भंवरलाल पेंटर, अनिल कुमार सियोता जीतू, अंपायर संजय शर्मा, राज कुमार वर्मा,अमित शर्मा, स्कोरर दीपक स्वामी, शिक्षक मुकेश दाधीच एवं सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन राकेश गहलोत ने किया ।

Related Articles

Back to top button