अपराधचुरूताजा खबर

गर्वमेंट मातृ शिशु अस्पताल विंग की गैलरी मेें सो रहे रोगी के परिजनों के मोबाइल व नकदी चोरी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] गर्वमेंट मातृ शिशु अस्पताल विंग में शुक्रवार रात गैलरी मेें सो रहे रोगी के परिजनों के मोबाइल व नकदी रूपए चोरी हो गये। घटना की जानकारी रोगिया के परिजनो को शनिवार सुबह उठने पर लगी। आक्रोषित परिजन घटना की सूचना देने के लिए अस्पताल चोकी भी गये। जहां उन्होंने घटना सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में चूरू के वार्ड 53 निवासी महेन्द्र खटीक ने बताया कि उसकी छोटी बहन के डिलीवरी हुई। नवजात की तबीयत खराब होने पर प्रसूता व नवजात को मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कर रखा है। शुक्रवार रात वह खाना खाकर एमसीएच के कंट्रोल रूम के सामने फर्ष पर सो रहा था। देर रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। महेन्द्र खटीक ने बताया कि मोबाइल के कवर में आधार कार्ड, लाइसेंस और दो हजार रूपए नकद रखे थे। जिनको चोर चोरी कर ले गया। इसी क्रम में महेन्द्र खटीक से कुछ दूरी पर सो रहे कमालसर निवासी कपिल ने बताया कि उसकी बेटी अस्पताल में करीब एक माह से भर्ती है। शुक्रवार रात वह भी खाना खाकर सोया था। देर रात किसी समय अज्ञात व्यक्ति उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। सुबह चार बजे आंख खुलने पर घटना का पता चला। इसके अलावा दो तीन दिन पहले भी एमसीएच की गैलरी में सो रहे तीन चार लोगों के मोबाइल व नकदी रूपये चोरी होने की घटना हुई थी। फिलहाल दोनों पीड़ितों ने मोबाइल चोरी की आॅनलाइन पुलिस रिपोर्ट कर दी है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डाॅ. हनुमान जयपाल ने बताया कि एमसीएच विंग में चार जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिये गये है। वहीं नाइट मैनेजर का ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की बात कहीं गयी है।

Related Articles

Back to top button