फतेहपुर, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और लापरवाही अब आम जन पर भारी पड़ रही है। शनिवार से शुरू हुई एक और ट्रेन का ठहराव फतेहपुर स्टेशन पर नहीं होगा। राजस्थान को दक्षिण से जोड़ने की कवायद में शनिवार से दक्षिण भारत के कचिगुडा से शनिवार रात नई ट्रेन 07053 शुरू हुई है, जिसका ठहराव फतेहपुर स्टेशन पर नहीं है। सीकर के बाद यह ट्रेन सीधे चूरू रुकेगी। दक्षिण भारतीय राज्यों में शेखावाटी के हजारों लोग रहते हैं, जो इस ट्रेन की सुविधा से वंचित रहेंगे। वापिसी में यह ट्रेन 07054 है जो मंगलवार को बीकानेर से रवाना होती है। इससे पहले फिरोजपुर से रामेश्वरम ट्रेन 20497/20498 का ठहराव भी फतेहपुर स्टेशन पर नहीं है। गंगानगर से गौहाटी चलने वाली 05635/05636 ट्रेन दो सप्ताह पूर्व बंद हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना कि गत लोकसभा चुनावों में सीकर, चूरू और झुंझुनूं से भाजपा की पराजय से दिल्ली में शेखावाटी के लोगों की बात दमदार तरीके से नहीं सुनी जा रही।