खेलकूदताजा खबरसीकर

फतेहपुर की ख्वाहिश ने शूटिंग में पूरी की गोल्ड की ख्वाहिश

सीकर, ख्वाहिश शर्मा जो सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी से हैं, ने हाल ही में भोपाल में आयोजित 67वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (NSCC) में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया है। ख्वाहिश शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप मेरे लिए हमेशा एक अविस्मरणीय याद रहेगी। मुझे 67वें NSCC में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का गर्व है और जो भी समर्थन और शुभकामनाएं मिली हैं, मैं उनसे अत्यधिक आभारी हूं। यह सफलता मुझे मेरे कोच संजीव राजपूत के प्रेरणा और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं हो पाती।”

मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर की छात्रा ख्वाइश ने आगे कहा, “यह जीत मेरे आत्मविश्वास को नया उर्जा दे रही है। अब मैं चंडीगढ़ में होने वाली विश्वविद्यालय खेलों का इंतजार कर रही हूं। मुझे गर्व है कि मैं अपने राज्य और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही हूं और मैं अपनी खेल यात्रा में और ऊंचाई तक पहुंचने के लिए तत्पर हूं।”

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी (सीकर) की राष्ट्रीय शूटर ख्वाहिश शर्मा ने 67वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (NSCC) में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। ख्वाहिश ने अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय चैंपियनशिप हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। 67वें NSCC में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मुझे जो समर्थन और शुभकामनाएँ मिली हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं। यह उपलब्धि मेरे कोच संजीव राजपूत के निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं हो सकती थी।”

Related Articles

Back to top button