रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर की एक होटल में लॉन्डरी का काम करने वाले दो युवाओं ने 40 हजार रुपए की चोरी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। हैंड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह ने बताया कि रतन महल के मैनेजर सुनील कुमार ने 18 अगस्त 2024 को एक रिपोर्ट दी थी कि उनकी होटल में काम करने वाले यूपी के सोहनभदर जिला निवासी 28 वर्षीय रितीक पुत्र श्यामसुंदर धागड़ एवं 19 वर्षीय पंकज पुत्र शमशेर धागड़ ने होटल मालिक के कपड़ों में आए 40 हजार रुपए अपने पास रख लिए तथा वहां से फरार हो गए। घटना का पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुड़गांव व नैनीताल से दोनों को राउंडअप कर पूछताछ की तथा गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।