अपराधताजा खबरनीमकाथाना

भैंस चुराते रंगे हाथों पकड़ा चोर गिरोह, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा

किशोरपुरा में

ककराना, [भरत सिंह कटारिया] किशोरपुरा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने भेस चुराने वाले चोरों को पकड़ा है। टिकरियावाली ढाणी के पास चोर सरे आम पिकअप गाड़ी लगाकर भेसो को अंदर डाल रहे थे।।अचानक गांव के मालाराम सैनी सुभाष गुर्जर और रूड़ा राम सैनी ने चोरों को भैंस डालते देखा तो इन्हे टोका चोर गुमराह करने लगे तो इन्हे पकड़ने का प्रयास किया चोर भागने के फिराक में थे पर आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया।इसके बाद गांव के बद्री प्रसाद सैनी लीलाराम खटाना सुमेर सैनी दिलीप सैनी शीशराम खटाना विक्रम गुर्जर नरेश कुमावत , सुमित कुमावत,राकेश खटाना मुकेश गुर्जर महेश सैनी भागीरथ सुरेश सैनी बाबूलाल धाबाई हवाई सिंह छोटे लाल सैनी सहित कई लोग मौके पर पहुंच गए जहा से पुलिस को फोन कर बुलाकर चोरों को पकड़ा है।। कुछ चोर वारदात के समय भागने में भी सफल हो गए। आरोपी राजेश मेघवाल और भोलाराम शर्मा निवासी मैनपुरा बताए जा रहे है।आरोपियों का कहना है की हम तो सड़क से होकर जा रहे थे। हमने भेस नही चुराई। चोरी गई भैंस राकेश खटाना राजकमल खटाना रूड़ा राम सैनी सुभाष गुर्जर की बताई जा रही है। भेस चोरी स्थल पर लगभग 8से 10और भैंस चर रही थी पर चोर आनन फानन में 4 मवेशियों को ही डालने में कामयाब होने जा रहे थे।।समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर कहा है की पंचायत में पिछले काफी समय से कई चोरी की घटनाएं हो गई ऐसे पकड़े गए चोर अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हो सकते है।पुलिस गहनता से जांच करे की अन्य वारदात भी खुल सके उन्होंने कहा की कोई भी दोषी आरोपी बचना नही चाहिए और दोषी बचना नही चाहिए।।उन्होंने चोर पकड़ने वाले बहादुर ग्रामीणों को सम्मानित करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button