ताजा खबरपरेशानीसीकर

ठिमोली में पप्पू बना सुल्तान मां की खुशी का ठिकाना नहीं

चल रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वारा अभियान के अन्तर्गत ठिमोली में न्याय आपके द्वार शिविर में माता छगन कंवर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, रहता भी कैसे लगभग 30 वर्ष बाद बेटा पप्पू आज सुल्तान  बन गया। लगभग 30 वर्ष पहले नांगली निवासी मोहन सिंह फोत हुए तो विरासतन नामान्तरण में इनके एक बेटे का नाम पप्पू सिंह दर्ज हुआ जो आज तक चला आ रहा था। शिविर में छगन कंवर ने अपनी पीड़ा तहसील दार कपिल उपाध्याय को बताई तहसीलदार ने तुरन्त राजस्व रिकॉर्ड जांच कर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रेनू मीणा को रिपोर्ट की। प्रार्थी पप्पू सिंह  की राजस्व रिकॉर्ड  जांच की मजमे आम में जानकारी कर उपखण्ड अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने छगन कंवर व पप्पू सिंह के भाईयों केशर सिंह, सुमेर सिंह, सायर सिंह को मौजूदगी में नाम पप्पूसिंह से बदलकर राजस्व रिकॉर्ड में सुल्तान सिंह किया तो माता छगन कंवर सहित सभी भाई व खुद सुल्तान सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने राज्य सरकार के न्याय आपके द्वार की भूरी-भूरी प्रशंसा की क्योकि अब सुल्तान सिंह कृषि ऋण सहित सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button