ताजा खबरसीकर

शेखावाटी के प्रसिद्ध संत परमहंस बाबा परमानंद की पुण्यतिथि कल

रामानंद आश्रम में होगा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

लोसल, [ओमप्रकाश सैनी ] शेखावाटी के प्रसिद्ध संत परमहंस बाबा परमानंद की पुण्यतिथि 12 फरवरी को श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी, इस मौके पर रामानंद आश्रम परमानंद धाम में संत आकाशानंद गिरि के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा l पुण्यतिथि पर 12 फरवरी को आश्रम में बाबा परमानंद की झांकी सजाई जाएगी, इसके बाद प्रातः सवा दस बजे आश्रम से शोभायात्रा शुरू होगी, जो गाजे बाजे व कीर्तन के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरेगी, इस दौरान श्रद्धालुगण झांकी के दर्शन करेंगे l दोपहर को आश्रम में शोभायात्रा की समाप्ति झांकी की आरती के साथ होगी, इसके बाद बाबा परमानंद की समाधि का श्रृंगार,रुद्राभिषेक,हवन व पूर्णाहुति का आयोजन होगा l रात्रि को महाआरती,शिव अर्चना के पश्चात शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमंत्रित गायक कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी l अगले दिन 13 फरवरी को (प्रसादी) भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें हर वर्ष की भांती इस बार भी श्रद्धालुगण आश्रम में समाधियों के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे l दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान साधु संतों सहित शेखावाटी क्षेत्र के कई भक्तगण भी आश्रम में पहुंचेंगे l

Related Articles

Back to top button