झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में टॉपर्स का किया सम्मान

Avertisement

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2024 में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। बी.एससी. द्वितीय वर्ष में छात्रा आयना श्योराण पुत्री राजेंद्र प्रसाद श्योराण 84.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा अंजना शर्मा पुत्री तरुण शर्मा 83.55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। बी.एससी. तृतीय वर्ष में छात्रा रिंकू कुमारी पुत्री अमर सिंह डूडी 83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, साक्षी पुत्री सुरेश कुमार 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर तथा खुशी पुत्री सुरेंद्र कुमार सिंह 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सफलता का मेहनत के सिवाय कोई शॉर्टकट् नहीं है और ऐसी प्रतिभावान छात्राऐं अपने माता-पिता के साथ-साथ संस्था का भी नाम रोशन करती हैं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं एवं अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि इन प्रतिभावान छात्राओं से सभी छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं का तिलकार्चन कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अभिभावक राजेंद्र प्रसाद श्योराण, तरुण शर्मा तथा पिंकेश, प्रेम, डॉ. कमलेश कुमार सैनी, प्रहलाद सिंह कुल्हरी, राकेश कुमार झाझड़िया एवं रणधीर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button