इस बार पशु को बनाया निशाना वही पशु मालिक बचा बाल बाल
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज एक बार फिर से करंट ने अपना कहर ढहा दिया। झुंझुनू की व्यस्ततम एक नंबर रोड पर चौधरी सोनोग्राफी सेंटर के पास स्थित ट्रांसफार्मर के नजदीक से गुजर रही गधा गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेहडी चालक दोपहर को खाना खाने के लिए अपने घर पर जा रहा था जैसे ही गली में प्रवेश करने लगा तो वहां पर गंदा पानी इकट्ठा था उसके अंदर से बिजली का तार गुजर रहा था जिसके चलते पानी में करंट आ गया और रेहडी चालक ने तो कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन इस पूरे हादसे में गधे की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की लोगों को सूचना मिली बड़ी संख्या में लोगों का वहां पर जमावड़ा इकट्ठा हो गया और इस अवसर पर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद रोज पहले ही झुंझुनू के पंचदेव मंदिर के पास करंट की चपेट में आने से इस्लामपुर के जहांगीर की मौत का मामला सामने आया था और इसमें तीन लोग घायल भी हुए थे। हादसे के बाद लोगों के पानी में बहने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में जहांगीर की मौत के मामले को लेकर बीडीके अस्पताल में धरना भी दिया गया था। वहीं आज फिर से यह हादसा लोगों के सामने आ गया जिसके चलते झुंझुनू के लोगों में आज काफी आक्रोश देखा गया। वही समाचार लिखे जाने तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और झुंझुनू कोतवाली थाना अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ तैनात थे। वहीं ट्रैफिक कर्मी भी यातायात व्यवस्था सुचारु करने में लगे हुए थे। उपस्थित लोगों ने गधे की मौत करंट की चपेट में से होना बताया है लेकिन अब देखने वाली बात है कि पोस्टमार्टम में क्या खुलासा हो पाता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू