झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा जारी स्नातकोत्तर परीक्षा परिणाम 2024 में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली छात्राओं का सम्मान किया गया। एम.एससी. पूर्वार्द्ध रसायन विज्ञान में छात्रा रश्मि कंवर सोलंकी ने 78.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, संगीता महला ने 74.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. उत्तरार्द्ध रसायन विज्ञान में वर्षा ने 80.76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आँचल डिग्रवाल ने 76.15 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. पूर्वार्द्ध जन्तु विज्ञान में सपना शर्मा ने 78.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सोनू कुमारी ने 76.37 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. उत्तरार्द्ध जन्तु विज्ञान में सुमैय्या बानो कपूर ने 73.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मेघा ने 70.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. पूर्वार्द्ध वनस्पति विज्ञान में ज्योतिसना कुमारी ने 70.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, निशा जांगिड़ ने 69.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. उत्तरार्द्ध वनस्पति विज्ञान में दिव्या ने 81.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सोनम जांगिड़ एवं निशा कुमावत ने 78.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. पूर्वार्द्ध गणित में रिंकू कुमारी ने 63.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनिषा ने 61.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.एससी. उत्तरार्द्ध गणित में कंचन ने 69.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अनिषा ने 68.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.ए. पूर्वार्द्ध भूगोल में सुप्रिया ने 73.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, नेहा गढ़वाल ने 71.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, एम.ए. उत्तरार्द्ध भूगोल में मनेष ने 69.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, स्नेहा ने 65.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि सफलता का मेहनत के सिवाय कोई शॉर्टकट् नहीं है और ऐसी प्रतिभावान छात्राऐं अपने माता-पिता के साथ-साथ संस्था का भी नाम रोशन करती हैं। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया एवं महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं का तिलकार्चन कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं एवं अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि इन प्रतिभावान छात्राओं से अन्य सभी छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अभिभावक तरुण शर्मा, हरि सिंह गढ़वाल, सुरेन्द्र सिंह तथा अनिता मील, प्रेम, प्रहलाद सिंह कुल्हरी एवं रणधीर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।