झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान पब्लिक स्कूल में टॉपर्स का किया सम्मान

Avertisement

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में अक्शा ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल टॉप व दूसरे स्थान पर शोभित मीणा ने 95.17 प्रतिशत एवं तीसरे स्थान पर लक्ष्य ने 95.00 प्रतिशत व अन्य विद्यार्थियों ने पूनम कुमारी ने 94.67 प्रतिशत, दृष्टि ने 93.83 प्रतिशत, तनिष्का ने 93.67 प्रतिशत, पारस ने 93.00 प्रतिशत, प्रशांत तुन्दवाल ने 92.83 प्रतिशत, रेखा कुमारी ने 92.67 प्रतिशत, प्रतिभा ने 91.33 प्रतिशत, निक्की चौधरी ने 91.17 प्रतिशत, अनिशा ने 91.00 प्रतिशत, रेखा ने 91.00 प्रतिशत, पलक ने 90.83 प्रतिशत और निधि चौधरी ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय में होनहारों का तिलकार्चन, माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली खां व संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि संस्था का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। अक्शा ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती है। सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया व प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावक मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद साहिद, विद्याधर जांगिड़, उज्ज्वल जांगिड़, पालाराम मीणा, किरण मीणा, विजेन्द्र थाकन, मोनू थाकन, महावीर प्रसाद, मंयक कृष्णियां, सुभाष चन्द्र, संजय कुमार, बबलू, सरोज देवी, राकेश पूनियां, लिछमा देवी, श्याम लाल, मुनेश सैनी, प्राचार्या निधि सिहाग, राकेश झाझडि़या, प्रहलाद सिंह कुल्हरी, सुशील कुमार सैनी, मंगलाराम जांगिड़, सुधीर शर्मा, योगेन्द्र बसेरा सहित समस्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button