लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ आफिस पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे ने आमजन से गली मौहल्लों में घूमने वाले आवारा पशुओं को पेड़ों के नीचे बिठाने व चारा पानी की व्यवस्था करने की अपील की है। डॉ भोगे ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट हीट वेव को देखते हुए आवारा पशुओं के लिए आमजन को आगे आकर छायादार पेड़ के नीचे बिठाने की व्यवस्था के साथ साथ चारा पानी की व्यवस्था करने के लिए आगे आये।
इससे पूर्व पशुपालन विभाग की टीम ने जिला कलेक्टर व उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा के निर्देश पर जमवाय माता सेवा समिति गौशाला खूडी छोटी , श्याम गौवत्सल्य सेवा समिति गौशाला भोजासर बडा व गुरु गौरखनाथ गौशाला खेड़ी दंतुजला का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गायों व गौवंश के लिए छाया, पानी चारे की व्यवस्था देखी । इस दौरान खूडी छोटी स्थित गौशाला में एलएसडी टीकाकरण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक डॉ मोहन भोगे, डॉ नौरंग सिंह मांडिया, महावीर प्रसाद, निकिता, सुभाष चन्द्र आदि थे।