सीकर

ट्रैफिक व शराब संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की

सीएलजी मीटिंग में

रींगस [अरविन्द कुमार] पुलिस थाने में गुरुवार को थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सीएलजी सदस्यों से थाना प्रभारी ने आगामी अयोध्या फैसले पर भावनाओं में ना बहने और शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया। सीएलजी मीटिंग के दौरान कस्बे वासियों ने थाना प्रभारी से रेलवे स्टेशन बाजार में सवारी गाड़ियों के चालकों की मनमर्जी से निजात दिलाने की बात कही। सरगोठ निवासी भींवाराम यादव ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में देर रात तक शराब बिकने और राहगीरों से शराबियों द्वारा अभद्रता करने के कारण पुलिस गश्त लगाने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को कस्बे को अपराध मुक्त करने में योगदान प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर हरिप्रसाद बलौदा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई, रामनिवास मीणा, सलीम कायमखानी, बाबूलाल बिजारणिया, जवाहर लाल जाट, कमल कुमावत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार सैनी, भींवाराम यादव, शब्बीर मंसूरी, फखरुद्दीन अगवान, इस्माइल खाँ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button