कर्मचारियों ने मिट्टी डालकर पाया आग पर काबू
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में एक ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से आग लग गई। आग के बाद ट्रांसफार्मर में तेज धमाकों की गूंज से अफरा-तफरी मच गई तथा आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग पर मिट्टी डालकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। मामले के अनुसार रतनगढ़ की थर्ड टंकी के पास सड़क पर जोधपुर डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर में आज अचानक चिंगारियां उठी और देखते ही देखते पूरे ट्रांसफार्मर को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी, तो आसपास के व्यापारी दहशत में आ गए। घटना की सूचना जोधपुर डिस्कॉम एवं नगरपालिका की दमकल को सूचना दी, जिस पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर मिट्टी डालकर काबू पाया। आग बुझने के बाद नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। घटना में करीब 300 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसे दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं।