चुरूताजा खबर

परिवहन विभाग ने की 315 बाल वाहिनियों की जांच : 08 बसों को किया सीज, 219 वाहनों का पंजीयन निलंबित

चूरू, डीटीओ नरेश कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में पंजीकृत कुल 770 बाल वाहिनियों में से 315 बाल वाहिनियों की जांच की गई। जांच के बाद 69 चालान बनाए गए हैं तथा 08 बसों को सीज किया गया है। इसी के साथ बिना फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण-पत्र व परमिट नहीं होने के संचालित होने वाली 249 बाल वाहिनियों को नोटिस जारी कर 219 वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से अपील की है कि संस्थान की समस्त बाल वाहिनियों के समस्त दस्तावेज पूर्ण कर ही संचालन करें। आगे भी अवैध व विभागीय नियमों का पालन नहीं करने वाली बाल वाहिनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button