झुंझुनूं, लोकसभा सासंद कार्यालय में आज पुर्व प्रधानमंत्री स्व.डा.मनमोहन सिंह को काग्रेसजनों ने शोक सभा आयोजित कर भावभींनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मनमोहन सिंह को याद करते हुए झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर ने कहां की डा.मनमोहन सिंह का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंन ऐसे समय में देश की बागडोर संभाली थी,जब देश आर्थिक कठिनाई के दौर से गुजर रहा था। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष खलील बुडाना ने शोक सभा को संबोधित करते हुए निगम बोध घाट पर डा.मनमोहन सिंह के अन्तयेष्ठी को राष्ट्र का अपमान बताते हुए मांग की हैं कि डा.मनमोहन सिंह का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाये व भारत रत्न दिया जायें। डा.मनमोहन सिंह के नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर अर्थशास्त्र के पुरस्कार की घोषणा की जावें। इस अवसर पर कांग्रेसजनो द्वारा राष्ट्रगान गाकर एंव दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी। श्रदांजली सभा में हारून लालपुर जिलाध्यक्ष सेवादल, मदनलाल सैनी बुडाना मण्डल अध्यक्ष,राकेश झाझडिया,प्रदीप कुमार सैनी,राजकुमार ढाका,राजपाल ग्रेट, सुल्तान जागींड उपप्रधान,सुभाष भालोठिया, आजम भाटी,भँवर अली गहलोत, राजकुमार डिग्रवाल, नविन कुमार, विक्की,साकीर खोखर, सलीम चेजारा,जुबैर सैयद, जहांगीर चौहान, जुबैर चौहान, डा.युसुफ,सचिन काला,भागचंद काला,दिलशान आजाद फतेहपुरिया,तौफिक रहमानी,शोयब चौहान, खलील चेजारा, वसीम, आसकिन सिलावट मौजुद रहें।