चुरूताजा खबर

मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह ने सालासर बालाजी मंदिर में लगाई धोक

हनुमानजी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की

चूरू, मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह व उनकी धर्मपत्नी भारती सिंह ने रविवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में धोक लगाई और हनुमानजी के दर्शन व पूजा – अर्चना कर देश- प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की। सालासर पहुंचने पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राज्यपाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर भंवरलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, मनोज पुजारी, कमल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनीष पुजारी, नागरमल पुजारी, दिलीप शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई तथा राज्यपाल वीके सिंह का बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। इसी क्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल व सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, एपीआरओ मनीष कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्मल महर्षि, एसीडी से पंकज, एसएचओ अमर सिंह, नायब तहसीलदार अमरसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button