झुंझुनू, बासड़ी गुढ़ा निवासी विकास गुर्जर ने शहीदों के सम्मान में एक शानदार यात्रा शुरू की है। विकास गुर्जर ने अपनी साइकिल से चलकर झुंझुनूं जिले के हर शहीद की प्रतिमा को नमन करने का लक्ष्य बनाया है। विकास ने अपनी यात्रा दूड़िया में शहीद सुरेश कुमार बांगड़वा की प्रतिमा को नमन कर शुरू की थी। पौशाना,रघुनाथपुरा,बसावा,झाझड़, नवलगढ़,नवलडी,चेलासी,डुमरा, जेजूसर,देवगांव,नुआ,ढ़ीगाल में स्विस शहीदों को नमन कर विकास झुंझुनूं के शहीद स्मारक में पहुंचे। शहीद स्मारक एवं शहीद पीरूसिंह,शहीद जेपी जानू की प्रतिमाओं को नमन किया। झुंझुनू पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश सेवदा एवं सीताराम बास बुडाना के नेतृत्व में विकास गुर्जर का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। विकास ने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि जिले में जितने भी शहीद हुए हैं उनकी प्रतिमाओं को नमन कर सोशल मीडिया पर शहीदों के जीवन परिचय से आम जन को अवगत करवाना। विकास ने इससे पहले भी यूपी,हरियाणा,पंजाब,हिमाचल प्रदेश,राजस्थान का चार माह तक साइकिल से भ्रमण किया था। इस दौरान लोकेश सेवदा,आशीष गुर्जर,लोकेश कुमार,आशीष महला,सचिन दायमा, बागवान मूलचंद सैनी ने माल्यार्पण कर विकास गुर्जर का स्वागत किया।