चुरूताजा खबर

तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक, राष्ट्रहित का ध्यान रखें – सिद्धार्थ सिहाग

Avertisement

इंद्रमणि पार्क से गांधी प्रतिमा स्थल तक तिरंगा मार्च से दिया देशभक्ति का संदेश, गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि

चूरू, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के पहले दिन जिला मुख्यालय पर चूरू जिला प्रशासन तथा शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। अहिंसा प्रकोष्ठ, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति चूरू एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से हुए इस मार्च को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के साथ नन्हे अनस व उमेरा खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इस तिरंगे के लिए देश के ज्ञात-अज्ञात लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। एक बड़े संघर्ष और लाखों बलिदानों के दम पर हमने यह आजादी पाई है। हमारा यह दायित्व बनता है कि हम स्वाधीनता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं का सदैव सम्मान करें और कोई भी कार्य करते समय राष्ट्रहित को सदैव ध्यान में रखें।

पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दी गई यह कसौटी हमारा सबसे बेहतरीन मार्गदर्शन है कि कोई भी कार्य करते समय अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण हमारे ध्यान में रहे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान ने कहा कि तिरंगा के सामने धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र सब वर्गीकरण छोटे पड़ जाते हैं, तिरंगा हम सभी को एक डोर में बांधता है। तिरंगे की मर्यादा इसी में सुरक्षित है कि हम सभी नागरिक संविधान और लोकतंत्र के मूल भाव को समझें।

तिरंगा मार्च इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर शास्त्री मार्केट, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पहुंचा, जहां सभी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ राजेंद्र मूंड, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान, डीईओ निसार अहमद खान, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल, जमील चौहान, मुबारक भाटी, सिराज जोइया, काज़ी अब्बास, ज्योति सिंह, इकबाल रुकनखानी, विजेन्द्र सिह, दिनेश निर्मल कौशिक, तरूण कालरा, रामचंद्र गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button