ताजा खबरसीकर

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए दिया प्रशिक्षण

सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला नोडल अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं चुनावों में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण मनमोहन मीना की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चुनाव अवधि में विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। इस दौरान सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ नियमित रूप से दैनिक एवं साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। कार्यशाला में आमजन द्वारा आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों के लिए सी-विजिल ऐप के तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी देने सहित अधिकारियों को नैतिक मतदान का प्रचार—प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, मास्टर ट्रेनर दिनेश पुरोहित,लेखाधिकारी एनआर ढाका सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button