ताजा खबरसीकर

चौथे दिन 629 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर ही मतदान

अब तक कुल 2936 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग

सीकर, राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता ने भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। सीकर में मंगलवार से होम वोटिंग की शुरुआत हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है।

उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए पात्र जिले में 3 हजार 266 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता है। इनमें से 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकजन 2678 व 588 दिव्यांग मतदाता है। इनमें से शुक्रवार को होम वोटिंग के चौथे दिन 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कुल 629 मतदाताओं ने घर से मतदान किया। उन्होंने बताया की चार दिन में जिले के 2936 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

Related Articles

Back to top button