
सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय फतेहपुर रोड सीकर और शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल सीकर में दिया गया। सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ एन.आई.सी सीकर सोमेन्द्र पूनिया ने बताया कि मतदान दलों के द्यितीय प्रशिक्षण में 26 कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से 3 कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर, सोहन सिंह जाट अध्यापक एल—1 शहीद श्रवण सिंह राउमावि रूपपुरा उदलवास, द्वारका प्रसाद स्वीपर राजकीय सामान्य चिकित्सालय अजीतगढ़ को कारण बताओं नोटिस जारी किये है। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।