
झुंझुनू, अधिकारिता विभाग झुंझुनू की सुपरवाइजर कुमारी पूजा परीक की RAS परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है। कुमारी पूजा पारीक सरदारशहर की रहने वाली है और एक साधारण परिवार से संबंध रखती है। महिला अधिकारिता के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि उनकी शानदार सफलता पर पूरा महिला अधिकारिता परिवार गौरांवित महसूस कर रहा है। अपनी कर्तव्य परायणता और शानदार कार्य के लिए वे विभाग की ओर से भी सम्मानित हो चुकी है।