
सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मीनू सैनी ने भाजपा को दिया समर्थन
उदयपुरवाटी. विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की पुत्री मीनू सैनी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। मीनु सैनी ने भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना समर्थन देकर सभी को फूल के निशान पर अपना मतदान कर विजय बनाने की अपील की है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों एवं सर्व समाज के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।