
सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार धर्मराज मीणा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सीकर ने बताया कि सीकर न्यायक्षेत्र में स्थित न्यायालयों में 9 दिसम्बर 2023 को इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा,जिसमें फौजदारी, सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा। सीकर न्यायक्षेत्र स्थित न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन.आई. एक्ट) के प्रकरण, धन वसूली के सभी प्रकार के प्रकरण (दीवानी वाद, इजराय, आर्बिट्रेशन अवाई की इजराय के मामलों, सभी प्रकार के सिविल मामले (किरायेदारी, बंटवारा, हिसाब फहमी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा, घोषणा, क्षतिपूर्ति एवं विनिर्दिष्ट अनुपालना के दावों) सहित, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी प्रकरण, बिजली पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरण (तलाक को छोडकर), बालकों की अभिरक्षा से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण सम्बन्धित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के मुआवजे से संबंधित प्रकरण, सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स, वाणिज्यिक विवाद, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के विवाद से संबंधित प्रकरण, सहकारिता संबंधी विवाद, परिवहन संबंधी विवाद, स्थानीय निकाय (विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आदि) के विवाद से संबंधित प्रकरण, रियल एस्टेट, रेलवे क्लेम्स, कर संबंधी, जन उपयोगी सेवाओं संबंधी विवाद, उपभोक्ता एवं विक्रेता, सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद, अन्य राजीनामा योग्य ऐसे मामले जो अन्य न्यायाधिकरणों, आयोगों, मंचों, अथाॅरिटी, प्राधिकारियों के समक्ष लंबित हैं एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन.आई.एक्ट) के विवाद, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद, गृहकर, नगरीय विकास कर के विवाद, शहरी जमाबंदी के विवाद, फसल बीमा पाॅलिसी से संबंधित विवाद, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं ग्राहकों के मध्य विवाद, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं से संबंधित विवाद, बिजली, पानी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बिल भुगतान से संबधित विवाद, भरण-पोषण, बालकों की अभिरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के विवाद, राजस्व विवाद (सीमाज्ञान(पैमाइश), पत्थरगढ़ी, जमाबंदी-रिकाॅर्ड शुद्धि, नामान्तरण,रास्ते का अधिकार, सुखाचार एवं डिवीजन आॅफ होल्डिंग सहित) अन्य सभी प्रकार के सिविल वाद, सर्विस मैटर्स के विवाद, उपभोक्ता विवाद, जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद अन्य राजीनामा योग्य विवाद (जो अन्य अधिकरणाों,आयोगों, मंचों,अथाॅरिटी,आयुक्त, प्राधिकारियों के क्षेत्राधिकार से संबंधित हैं) से संबंधित सभी प्रकार के प्री-लिटिगेशन (जो अभी तक न्यायालय में दर्ज नहीं हुये हैं) प्रकरण तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के राजस्व मामलेे (सीमाज्ञान(पैमाइश),पत्थरगढ़ी, नामान्तरण,राजस्व अभिलेख में सुधार,डिवीजन आॅफ होल्डिंग,निषेधाज्ञा,घोषणा, रास्ते के विवाद संबंधित मामलें एवं निरोधात्मक कार्यवाही सें संबंधित समस्त मामलें (धारा 107/116/151 दं.प्र.सं. के मामलों सहित) (कार्यपालक मजिस्ट्रेट के यहां) संबंधित मामलों को निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि पक्षकार आॅफलाईन के साथ-साथ आॅनलाईन प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अपना प्रकरण लोक अदालत में चिन्हित करवाया सकते है। पक्षकारान अपने प्री-लिटिगेशन प्रकरण मुख्यालय स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर में एवं तालुका स्तर पर तालुका विधिक सेवा समिति पर 2 दिसम्बर 2023 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं एवं न्यायालय, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण 8 दिसम्बर 2023 से पूर्व चिन्हित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाया जा सकता हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरण में न किसी कि जीत न किसी की हार होती हैं साथ ही उनमें आपसी सौहाद्रर्य बना रहा हैं। इसमें दोनों पक्षों में आपसी सहयोग, तालमेल से समझोता करवा जाता हैं। जिसकी अपील भी नहीं कि जा सकती है व न्यायालय द्वारा कोर्ट फीस लौटायी जाती है साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटाये गये प्रकरण में समय, धन व पैसे की बचत होती हैं।