Video News – कलेक्टर के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम लेकिन नहीं पहुंचा पुलिस प्रशासन
बैरंग लौटी 11 कार्मिको की टीम
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पापड़ा ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर के आदेश पर गिरदावर, पटवारियों की टीम मौके पर पहुंची। जहां मौके पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया। लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन के नहीं पहुंचने से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यालय से उपसचिव लक्ष्मण सिंह शेखावत के द्वारा राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार रास्ते से अतिक्रमण हटाने के संबंध में जिला कलेक्टर को पत्र भेज कर मामले का अवलोकन कर कर्रवाई रिपोर्ट भेजने की लिए आदेश दिए थे। जब मंगलवार को टीम अतिक्रमण घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस प्रशासन के नहीं पहुंचने पर मौके से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आपको बता दें कि पापड़ा निवासी समाजसेवी करण जीतरवाल द्वारा आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की समस्या को उजागर किया था। जिससे आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के बाद कई लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि आम रास्ते पर लोगों ने धीरे-धीरे पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया है।जिससे आम रास्ता पर अतिक्रमण होने से वाहन चालकों व राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट