हर रोज पुलिस थाने के सामने से रोजाना गुजरते है सैकडों वाहन
उदयपुरवाटी, पुलिस थाने के सामने से रोजाना सैकडों ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से गुजरते हैं। पुलिस प्रशासन आंखे मूंदकर थाने के अंदर बैठा रहता है। बाहर रोजाना डम्फर सड़कों पर कंकरीट, डरस्ट, पत्थर सड़क पर बिखेरते हुये जाते है। गत दिनों नीमकाथाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में ओवरलोड डम्फर पुलिस की गाड़ी पर पलटी खा गया। जिसमें तीन पुलिस के जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। बड़ा हादसा होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन सख्त नहीं हुआ। पुलिस थाने के सामने से गुजरने वाले ओवरलोड डम्फर के मालिकों व क्रेेशर के मालिकों से पुलिस प्रशासन की सांठ-गांठ होने के चलते कार्यवाही नही कर रहे है। बडे़ हादसे के बाद में नीमकाथाना जिले से डीएसटी की विशेष टीम को उदयपुरवाटी में आकर कार्यवाही करना पड़ा। मंगलवार को कस्बे में एक दर्जन के करीब ओवरलोड डम्फरों पर डीएसटी के प्रभारी सरदारमल के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। वही परिवहन विभाग की टीम भी कार्यवाही करने में पिछे हटती रही है। सरदार मल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने के दौरान डीएसटी टीम ने करीब एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी की है।