खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेटीटी की दो छात्राएं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी की दो छात्राएं चितवन खत्री व अंतिम पघाल ने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन व कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर झुंझुनू जिले का ही नहीं बल्कि राजस्थान का नाम रोशन किया है जानकारी देते हुए जेटीटी के प्रो प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि छात्रा चितवन खत्री ने कर्नाटक बैडमिंटन स्टेट संगठन अकादमी द्वारा आयोजित एकल बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी व सवा लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया व भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन किया गया है इस खिलाड़ी के कोच हरेंद्र कुमार थे डॉ ढूंल ने बताया कि इसी प्रकार छात्रा अंतिम पघाल ने कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर भारतीय टीम में अपना स्थान जमाया है इस खिलाड़ी का चयन कर सीधी एंट्री एशियाई ओलंपिक के लिए की गई है इस उपलब्धि के लिए जेटीटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडेवाला प्रेसिडेंट बी के टीबड़ेवाला प्रो प्रेसिडेंट डा. देवेंद्र सिंह ढुल रजिस्टर डॉ मधु गुप्ता निदेशक उमा विशाल टीबड़ेवाला सहित सभी जेटीटी परिवार ने इन्हें हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है

जेजेटी यूनिवर्सिटी में एनसीटीई अध्यक्ष का होगा भ्रमण

एनसीटी अध्यक्ष डॉ बनवारीलाल जेटीटी यूनिवर्सिटी का भ्रमण 27 सितंबर को करेंगे उनके साथ अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के उपसचिव डॉ. बलजीत सिंह शेखो भी होंगे जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि यह मुख्य रूप से शारीरिक शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग व योग विभाग का ऑफिसयली दौरा करेंगे दौरा करने का मुख्य उद्देश्य भविष्य में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले खेल कार्यक्रमों कार्यशालाओं में सेमिनार करना होगा यह पहला अवसर है जब वेस्ट जोन के किसी भी विश्वविद्यालय में अध्यक्ष व अन्य अधिकारी दौरे पर आ रहे हैं जेजेटी विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाली छात्रा अंतिम पंघाल व चितवन खत्री का सम्मान भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button