झुंझुनूताजा खबर

दो सगी बहनों का एक साथ हुआ जूनियर अकॉउंटेंट भर्ती में चयन

Avertisement

मिली दोहरी खुशी

झुंझुनू, कसेरू ग्राम की दो सगी बहनों अनुराधा एवं कंचन दतुसलिया का कल जारी परिणाम में JRA भर्ती में उच्च रैंक के साथ चयन होने पर परिवार को दोहरी खुशी मिली। अनुराधा B.sc, B.ed, M.A. पास है एवं कंचन B.sc, B.ed है तथा अभी राजस्थान यूनिवर्सिटी – जयपुर से गणित से M. Sc फाइनल में है।
दोनों बहनों ने दादा बीरबल सिंह दतुसलिया – पूर्व स्टेशन अधीक्षक रेलवे को अपना प्रेरणास्रोत बताया । पिताजी सत्यप्रकाश दतुसलिया जो भारतीय सेना में हवलदार पद से वी.आर. एस. लेकर अब किसानी करते है एवं माता मंजू देवू दतुसलिया सरकारी स्कूल पाली में अध्यापिका है तथा चाचा प्रभुदयाल दतुसलिया जो कि स्वयं अकॉउंटेंट है और छोटे दादाजी जगदेव सिंह – पूर्व पोस्ट मास्टर, सुखराम सिंह – पूर्व व्यवस्थापक एवं इंद्राज सिंह – पूर्व S.D.I. को भी अपना मार्गदर्शक बताया । दोनों बहनों का एकलौता भाई मोनू जो इंग्लिश डिपार्टमेंट राजस्थान यूनिवर्सिटी – जयपुर से पी जी कर रहा है। ध्यान रहे दोनों बहन स्व देबुराम चौधरी जो कसेरू ग्राम पंचायत के लंबे समय तक सरपंच रहे है उनकी प्रपौत्री है ।

Related Articles

Back to top button