Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में झमाझम वर्षा, उमस और गर्मी से मिली लोगों को राहत

झुंझुनू शहर के निचले इलाकों में भर पानी

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज दोपहर लगभग पौने घंटे तक झमाझम वर्षा हुई जिसके चलते लोगों को लगातार पड़ रही तेज गर्मी और उमस से राहत मिली। गर्मी के बाद हुई अच्छी बारिश ने लोगों को जहां राहत प्रदान की वही यह बारिश झुंझुनू शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई। झुंझुनू शहर के हवाई पट्टी के पास जयपुर – पिलानी सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में पानी का जल भराव हो गया। वहीं झुंझुनू रेलवे स्टेशन के सामने भी पानी का जल भराव हो गया जिसके चलते पीरू सिंह सर्किल तक एक बार तो वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। वही झुंझुनू शहर के गांधी चौक, पंचदेव मंदिर की तरफ भी भारी जल भराव देखा गया। इसके साथ ही शहर की तीन नंबर रोड पर भी पानी का दरिया बारिश थमने के बाद तक बहता रहा। झुंझुनू शहर में दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने झुंझुनूं नगर परिषद के बारिश पूर्व किए जाने वाले इंतेजामत की पोल भी खोल कर रख डाली जिसके चलते नाले कचरे से अटे पड़े होने के चलते ओवर फ्लो होकर बहने लगे जिसके चलते राहगीरों के लिए गुजरना भी मुश्किल हो गया। वहीं झुंझुनू शहर के कई वार्डों में जहां सामान्य रूप से पहले ही गंदा पानी का भराव रहता है वहां पर बारिश के पानी के चलते समस्या और ज्यादा विकट हो गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button