Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – मानसून की पहली ही बरसात ने खोली नगर पालिका के दावों की पोल

नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष के साथ लोग गंदे पानी में बैठे धरने पर

चूरू , [ सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के राजलदेसर में बार-बार नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कस्बेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नगर पालिका प्रशासन बड़े-बड़े दावा करती है लेकिन धरातल पर पूरा तंत्र फेल नजर आया वही मानसून की पहली बरसात ने ही पालिका के दावों की पोल भी खोल कर रख दी । बारिश का गंदा पानी की निकासी नहीं होने के पूरा कस्बा जलमग्न हो गया मजबूरन नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी को गंदे पानी के अंदर धरने पर बैठना पड़ा नेता प्रतिपक्ष में कहा जब तक समाधान नहीं होगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा । जिला प्रशासन एसडीएम अधिकारी सबको फोन पर अवगत करवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया । जिला कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए थे कि मानसून की बरसात का पुख्ता इंतजाम किया जाए । लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने आदेशों की धज्जियां उड़ाई । नगर पालिका प्रशासन को कस्बे की लोगों की कोई चिंता नहीं है । वही इंतजामों को लेकर पूरा तंत्र ही आज फेल नजर आया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button