झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों का ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नेशनल में चयन हुआ है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल-कूद प्रतियोगिता में स्कूल के दो बच्चों जशन योगी व निकिता जानू का नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के आठ बच्चों ने भाग लिया था जिसमें जशन योगी ने 45-48 किलो भारवर्ग में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीता साथ ही निकिता जानू ने 68 किलो वर्ग में गोल्ड प्राप्त किया। वहीं नवनीत ने 78 किलो वर्ग में रजत पदक, तनु कुमारी ने 55-59 किलोवर्ग में कांस्य, जीवितेश ने 35 किलो वर्ग में कांस्य कशिश ने 52- 55 किलो वर्ग में कांस्य, इशा ने 29-32 किलो वर्ग में काँस्य मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राज्य के 50 जिलों के लगभग ढाई हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया। नेशनल प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी.एल. कालेर ने विजेता खिलाडियो को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, दिलबर नेगी, संदीप योगी तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।