झुंझुनूताजा खबर

उदयपुरवाटी भाजपा में हरिसिंह गोदारा ने की बगावत

उदयपुरवाटी विधानसभा के भाजपा नेता डॉ हरिसिंह गोदारा ने यहां बगावत करके हलचल पैदा कर दी है। भाजपा की टिकट वर्तमान विधायक शुभकरण चौधरी को मिलने पर डा हरिसिंह गोदारा ने बगावती तेवर दिखाते हुए शुभकरण भगाओ-भाजपा बचाओं का नारा दिया है। गोदारा ने कहा कि वर्तमान विधायक शुभकरण चौधरी ने क्षेत्र में भाजपा को कमजोर किया है। डिग्री विवाद तथा आपत्तिजनक बयानों के कारण शुभकरण चौधरी की छवि भी नकारात्मक बनी हुई है। गोदारा ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ भाजपा नेता दिगम्बर सिंह को उपचुनाव में हरवाने में भी शुभकरण चौधरी की भूमिका थी। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शुभकरण चौधरी की मिलीभगत से ही काले झंडे भी दिखाए गए थे। डा. गोदरा ने कहा कि उदयपुरवाटी की शांति व समृद्धि के लिए साफ सुधरी छवि के नेताओं को मजबूती के साथ आगे आना होगा। स्वच्छ राजनीति समृद्ध उदयपुरवाटी की मुहिम को लेकर डॉ हरिसिंह गोदारा शीघ्र ही कोई निर्णय करेंगे। इस निर्णय में उदयपुरवाटी के सभी जाति बिरादरी के प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिकों की राय ले रहे हैं। डा हरिसिंह गोदारा ने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा उदयपुरवाटी में जातिवाद, भ्रष्टाचार व अराजकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस माहौल में वे वैकल्पिक राजनीति के लिए समर्पित रह कर गांव-गांव में जन सम्पर्क कर एक वातावरण तैयार कर रहे है। उन्होनें कहा कि मेरे लिए उदयपुरवाटी का हित प्रथम है। इसके लिए यदि जनता निर्दलीय चुनाव भी लड़वाती है तो विचार किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button