झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में लाम्बा कोचिग कॉलेज ने फिर लहराया परचम

स्थानीय लाम्बा कोचिग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी दिलावर सिंह ने बैंगलोर स्थित ए.एस.सी सेन्टर पर गत 28 अक्टूबर को आयोजित आर्मी जीडी लिखित परीक्षा में आल इडिंया में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज व राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन किया हैै। दिलावर सिंह ने सोमवार को झुंझुनूं आगमन पर बताया कि वह 12 घंटे रोज पढ़ता था तथा उसे इस परीक्षा में अव्वल आने का पूरा भरोसा था। कोंचिग कॉलेज के निदेशक शुभकरण लाम्बा द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताये गये टिप्स भी लिखित परीक्षा में बहुत काम आये। ग्राम बुडानिया तहसील चिड़ावा निवासी दिलावर सिंह की माता उर्मिला देवी गृहणी है तथा पिता रामावतार सिंह सुबेदार मेजर के पद पर आर्मी में तैनात है। दिलावर सिंह का प्रिय खेल बॉलिवाल है तथा उसने 12वीं कक्षा जीव विज्ञान से उत्र्तीण की है। दिलावर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व कोचिंग कॉलेज के निदेशक शुभकरण लाम्बा को दिया है। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक शुभकरण लाम्बा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट-कट नही होता है तथा मेहनत अवश्य रंग लाती है। इस कॉलेज के अनेक प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न परीक्षाओं में पूरे देश में प्रथम रहकर जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर दिलावर सिंह के मित्र आदि उपस्थित थे जिन्होंने दिलावर का मिठाई खिलाकर स्वागत भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button