चुरूताजा खबर

कोटा से चूरू पहुंचे विद्यार्थी, चिकित्सकों ने जांच के बाद भेजा घर

सरकार का जताया आभार

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोटा के कोचिंग संस्थानों से लौटे जिले के 29 विद्यार्थियों को आज शनिवार सुबह राजकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास के छात्रावास में ठहराया गया। कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार चूरू पहुंचे विद्यार्थियों को छात्रावास में भोजन-पानी मुहैया करवाया गया। सहायक निदेशक (समाज कल्याण) मो.अशफाक खान के मुताबिक इस दौरान डॉ. एहसान गौरी के निर्देशन में स्वास्थ्य जांच दल ने विद्यार्थियों का कोविड-19 से बचाव संबंधी चिकित्सकीय जांच की। जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) की टीम ने छात्रों की तहसीलवार सूची तैयार कर एसडीएम अवि गर्ग के आदेशानुसार विद्यार्थियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। चिकित्सा अधिकारियों ने छात्रों को सेनेटाईजर व मास्क वितरित किए।
हॉस्टल में बढऩे लगी थी भोजन की दिक्कत – चूरू पहुंचे छात्रों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि शुरू-शुरू में कोटा में होस्टल्स में खाने-पीने की सारी सुविधाएं समय पर मिलती रही। मगर बाद में कोटा में कोरोना संक्रमण के मामले व लॉक डाउन की अवधि बढऩे के साथ-साथ हॉस्टल में भोजन संबंधी दिक्कतें बढऩे लगी। चूरू पहुंचकर खुश नजर आए विद्यार्थियों ने गहलोत सरकार का आभार जताया।
14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन में – कलक्टर संदेश नायक के मुताबिक कोटा से लौटे सभी 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं। ना ही जुखाम-बुखार के लक्षण हैं। मगर ऐहतियात के तौर पर सबको 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने या स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी होने पर प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button