उदयपुरवाटी, कस्बे की घूमचक्कर स्थित सैनी मंदिर में तहसीलदार भीमसेन सैनी का सैनी समाज संस्था ने सम्मान किया। सैनी समाज संस्था के महामंत्री बनवारी लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनी मंदिर में सैनी समाज संस्था द्वारा भीमसेन सैनी का स्थानांतरण अन्यत्र होने पर उनके सराहनीय कार्यकाल के उपलक्ष में सैनी समाज संस्था द्वारा समान समारोह आयोजित किया गया। सैनी समाज अध्यक्ष केदारनाथ सैनी ने कहा की तहसीलदार भीम सेन सैनी का क्षेत्र में कार्यकाल सराहनी रहा है। अपने समाज के लोगों को ऐसे पदों पर रहकर सर्व समाज के हितार्थ कार्य करते रहना चाहिए। भीमसेन सैनी ने आयोजित कार्यक्रम से अभिभूत होकर कहा कि जो मान सम्मान उदयपुरवाटी सैनी समाज व सैनी समाज संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुझे मान सम्मान दिया है। इसको मैं ताउम्र याद रखूंगा। इस दौरान सैनी समाज तहसील अध्यक्ष दौलत राम सैनी, नगर पालिका सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, एडवोकेट शिवकरण सैनी, सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल राम सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, अध्यापक विद्याधर सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट मेघराज सैनी, प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल सैनी, पार्षद महेंद्र कुमार सैनी, चौथमल सैनी, सुभाष सैनी, शंभू दयाल सैनी, जगदीश बागड़ी, विजय बागड़ी, बद्री प्रसाद तंवर, बलाराम सैनी, सुल्तान सैनी, सुखराम सैनी, सुरेंद्र सैनी, कमल तंवर, मोहनलाल सैनी, लालचंद सैनी, भगवाना राम सैनी, शार्दूल सैनी सहित सैकड़ों सैनी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सैनी समाज संस्था के महामंत्री बनवारी लाल सैनी ने किया।