झुंझुनूताजा खबर

उजड़े घर को बसाने वालों आपका घर सदा आबाद रहे कह कर रो पड़ी प्रेम देवी

अभावग्रस्त महिला को उपलब्ध करवाई सहायता

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] जिले की खंडेला तहसील के बामरड़ा गांव की प्रेम देवी के मजदूर पति की 23 मार्च को मौत होने के बाद उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसका 12 वर्षीय बेटा सोनू मानसिक रोगी है, ऐसे में दुखियारी प्रेम देवी के पास बच्चों को खिलाने के लिए अन का दाना भी नहीं था। अखबार के माध्यम से 27 मार्च के अंक में “पति की मौत के बाद प्रेम देवी की जिंदगी” शीर्षक नामक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर के बाद एक से बढ़कर एक भामाशाह आगे आये और घर पहुंच कर खाद्य सामग्री तथा अन्य घरेलू सामान व आर्थिक सहायता भी करने लगे। बाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अखबार की खबर को सोशल मीडिया पर मीणा समाज के प्रमुख लोगों द्वारा चलाया गया। जिसके बाद प्रेम देवी के लिए लाखों रुपए की सहायता जुटाई गई। गुरुवार को इस मुहिम के समापन पर प्रेम देवी के घर पहुंच कर उन्हें एक लाख 11 हजार रुपए सौपे गये, इन रुपयों को ग्राम विकास अधिकारी ममता को देकर प्रेम देवी की बेटी के नाम एफडी करवाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, पीसीसी सदस्य सुभाष मील, अ.पी. आदिवासी सेवा संघ के उपाध्यक्ष पहलाद मीणा, डॉ रवि मीणा, महेश मीणा निमेड़ा, राजेंद्र मीणा व्याख्याता, के.एल मीणा, सरपंच भंवर सिंह शेखावत, धोलू राम गुर्जर, रेलवे के पूर्व अधिकारी सुरज्ञान सिंह मीणा नीमकाथाना, मांगीलाल मीणा, राजेश खटाना, गिरदावर तुलसी वर्मा, फुलराम कारोही, रामस्वरूप, शीशराम घोसलाया, ग्राम विकास अधिकारी ममता नारनौली सहित लोग मौजूद रहे। नवरात्रों में प्रेम देवी की दुख भरी दास्तां का सबसे पहले जिक्र इनके रिश्तेदार डॉ. रवि प्रकाश मीणा कोट निवासी सीकर, सुरेश मीणा किशोरपुरा को किया इसके बाद सुरेश मीणा ने यह पूरी जानकारी खंडेला के कालूसर निवासी प्रहलाद मीणा को बतायी। इन्होंने फिर मीडिया को, जिसके बाद से इन्होंने एक मिशन केहरपुरा के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इसके बाद से सहायता राशि पेटीएम, फोन पे, गूगल पे और अकॉउंट नम्बर पर सहायता राशि आने लगी। इसमें मुख्यतौर पर सहयोग पर बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष किशन लाल सीटीआई, मोहनलाल बागड़ी सोसाइटी के राजस्थान प्रभारी विमल कुमार पबड़ी श्रीमाधोपुर। जिन्होंने मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया तथा संतोष जैन के सहयोग में लाइव आकर लोगों को जागरूक किया था। मनोज कावत, सुप्रिडेंट B. L मीणा कावत, आदिवासी मीणा सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मीणा, समाजसेवी प्यारे लाल मीणा सलेदीपुरा, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन महेश मीणा छाजना, महासचिव रतन लाल मीणा दुलेपुरा, सांवरमल मीणा थोई, घनश्याम शर्मा मुख्य रूप से आगे आए। जब इस मिशन के लोग बामरडा गांव पहुंचे तो प्रेम देवी का खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। वह भावुक होकर रोने लगी, उसने कहा मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है, मेरी विपत्ति के समय आपने जो भगवान बन कर मदद की है। उसको मैं और मेरा परिवार कभी नहीं भूलेगा, उसने भावुक होकर कहा मेरे पास तो यही दुआ है आपका घर परिवार सदा आबाद रहे।

Related Articles

Back to top button