कंटेनमेंट किए गए वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण कंटेनमेंट किए गए वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कंटेंनमेंट ऑर्डर की सख्ती से पालना के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला मुख्यालय पर वार्ड 9 एवं 17 पर पहुंचे जिला कलक्टर एवं एसपी ने संबंधित अधिकारियों से कंटेनमेंट को लेकर फीडबैक लिया और निर्देश दिए। जिला कलक्टर नायक ने कहा कि होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को इन्स्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया जाए तथा रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन करें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकार की ओर से जारी एडवायजरी या प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उस पर संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्यवाही करें। उन्हाेंने कहा कि आमजन को यह समझना होगा कि ये सारी पाबंदिया आमजन के स्वास्थ्य के लिए हैं तथा किसी भी व्यक्ति को इस बात की इजाजत नहीं दी जा सकती है कि वह आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ करे। उन्होंने बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी से वार्डों में आए लोगों के सर्वे, स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने डीवाईएसपी सुखविंद्रपाल एवं शहर कोतवाल सुभाष चंद्र से कहा कि कंटेनमेंट एवं पाबंदियों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान एसडीएम अवि गर्ग सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।