खेत-खलियानताजा खबरसीकर

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 25 से 50 लाख तक मिलेगा अनुदान

पशुपालन गतिविधियों के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

सीकर, पशुपालन विभाग की ओर से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पशुधन मिशन में सार्थक भागीदारी के लिए इच्छुक उद्यमियों से पोल्ट्रीफार्म, मेमना व शुकर उत्पादन के अलावा चारा उद्यमिता संयत्र स्थापना आदि पशुपालन गतिविधियों के लिये ऑनलाईन आवेदन मांगे गये है। सरकार की पहल पर इसके लिये जिले में 50 नये प्रोजेक्ट स्थापित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित्रा खीचड़ ने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत पात्रताधारी उद्यमियों को पूंजीगत लागत का 50 फीसदी हिस्सा SIDBI द्वारा अनुदान के रूप में दो समान किश्तों में दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अनुदान की अधिकतम सीमा उद्यम के अनुसार भिन्न-भिन्न तय की गयी है जो 25 से 50 लाख के बीच होगी।

आवेदन के लिए यह होंगे पात्र:-
पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित्रा खीचड़ ने बताया कि प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन निजी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी संगठन (एफ.सी.ओ.), कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ), संयुक्त देयता समूह (जेएलजी), धारा 8 के अन्तर्गत पंजीकृत कम्पनियां(गैर लाभकारी) आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले में अब तक 20 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि पशुपालक स्वयं की पूंजी से या बैंक लोन के माध्यम से भी कर सकता है इसमें दोनों ही पात्रता शामिल है।

आवेदन के लिए योग्यता:-
आवेदन की योग्यता के तहत वहीं आवेदन कर सकता है जो संबधित उद्यम के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एवं प्रशिक्षण अथवा प्रशिक्षित व्यक्ति की सेवाएं उपलब्ध हो । स्वयं की भूमि अथवा लीज पर भूमि उपलब्ध हो। केवाईसी से संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध हो।

ऐसे करना होगा आवेदनः-
भारत सरकार के पोर्टल (www.nlm.udyamitra.in ऑनलाइन आवेदन एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सभी आवश्यक दस्तावेज-आवेदक का पेनकार्ड, जीएसटी पंजीकरण प्रमाण-पत्र, निगमन प्रमाण-पत्र(यदि कम्पनी हो),पार्टनरशीप डीड (यदि पार्टनरशीप फर्म हो), पते का प्रमाण-पत्र, गत तीन वर्ष का आयकर विवरणी (यदि लागू हो), गत छः माह का बैंक स्टेटमेन्ट, निरस्त चेक एवं बैंकमेन्डेट फोर्म, विस्तृत प्रोजेक्ट रिपार्ट (DP), भूमि दस्तावेज, प्रोजेक्ट स्थल का फोटोग्राफ, आवेदक की हिस्सा राशि का प्रमाण-पत्र, संबद्ध किसानों का विवरण, प्रोजेक्ट स्थल की जीआई , ऑनलाइन अपलोड किये जाने वाले समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा स्वहस्ताक्षरित होने चाहिए। ये सभी दस्तावेज आवेदन के साथ इसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। आवेदक को आवेदन पत्र की स्थिति पोर्टल के माध्यम से ज्ञात होती रहती है।

इन गतिविधियों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन:-
एक हजार पॉल्ट्री पक्षियों के पेरेन्ट फार्म की स्थापना, चूजों के उत्पादन के लिए हैचरी एवं चूजों के पालन-पोषण के लिए ब्रूडर मदर इकाई, मेमनों के उत्पादन के लिए 500 मादा और 25 नर भेड़ या बकरी के प्रजनन फार्म, शुकर उत्पादन के लिय 100 मादा एवं 10 नर शुकर के प्रजनन फार्म, चारा उद्यमिता के तहत साईलेज चारा ब्लॉक बनाने की इकाई और कुल मिश्रित राशन (टी.एम.आर.) के लिये संयत्रों की स्थापना के लिए आवेदन मांगे गए है।

Related Articles

Back to top button