रामगढ शेखावाटी में कार्रवाई कर
सीकर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न विभागों की टीमें खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण व जांच के सैम्पल ले रही है। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में बुधवार को रामगढ शेखावाटी में कार्रवाई कर खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को चिकित्सा विभाग व बाट माप विभाग की संयुक्त टीम ने रामगढ शेखावाटी में कार्रवाई कर चार खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि मावा, गुलाब जुमान, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर के सैम्पल लिए। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि दो दुकानों पर कांटा सत्यापित नहीं पाए जाने पर व्यापारियों का चालान काटा गया। कार्रवाई में एफएसओ मदन बाजिया, बांट माप विभाग के एलएमओ भगवती पालीवाल शामिल थे।