झुंझुनूताजा खबर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की झुंझुनूं से की शुरुआत

झुंझुनूं, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का झुंझुनू से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया । उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित 2 नंबर रोड़ पर श्रमदान कर सफाई का महत्व बताया। खट्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस पखवाडे में देश एवं प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां सफाई की आवश्यकता है और वहां सफाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, एनजीओ, आमजन अपना सहयोग देेंगे।

कार्यक्रम में श्रमदान के बाद ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं जिले के प्रभारी मंत्री व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत ने पौधारोपण भी किया। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई। इससे पहले खट्टर ने नगर परिषद द्वारा बनाए गए स्वच्छता रथ को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिला कलक्टर रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button