विधायक ताराचंद सारस्वत तथा रेल सेवा समिति ने जताया आभार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत के माध्यम से विधायक सेवा केन्द्र मे रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा मंत्री विनोद गिरी गुसाई ने रेल सबधि विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग बीकानेर दिल्ली वाया श्रीडूंगरगढ़ इंटर सिटी चलाने की थी। बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ से व्यापारी व अन्य जन प्रतिदिन दिल्ली का सफर करते हैं लेकिन वापस आने का समुचित साधन नहीं था। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह आवश्यक मांग है। जिसे शीघ्र पूरा करने का प्रयास करूंगा। मंत्री का कथन साकार हुआ।जो कहा वो किया।अब नवम्बर माह में वंदे भारत ट्रेन बीकानेर दिल्ली चलनी है।जिससे समय काफी कम लगेगा। तथा दिल्ली में अपना आवश्यक कार्य कर देर रात्रि में मुसाफिर वापस आ सकेंगे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रेल मंत्री तथा प्रधानमंत्री का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से ही श्रीडूंगरगढ़ में कोच डिस्पले लगाने की स्वीकृति हुई है। रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा मंत्री विनोद गिरी गुसाई ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम के प्रयास से बीकानेर वाया श्रीडूंगरगढ़ सीकर इन्दोर तक रेल सेवा शुरू हुई। तथा बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई।बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ कई पेसेजर गाडियां भी शुरू हो चुकी है। मंत्री अर्जुनराम से सादर अनुरोध है कि बीकानेर दिल्ली वदे भारत ट्रेन का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में निश्चित करवाया जाय। रेलसेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा मंत्री विनोद गिरी गुसाई ने मंत्री का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।।इस अवसर पर लोक प्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत मातृशक्ति नर्बदा देवी सारस्वत भाजपा के राजेश सारस्वत भाजपा नेता किशनाराम गोदारा जिला उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्ध मोर्चे के जिला मंत्री डा चंद्रप्रकाश बारूपाल मलूनाथ सिद्ध युवा मोर्चा के भवानी शंकर तावनिया विधायक निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत पार्षद जगदीश गुजर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ शिवलाल मेघवाल मनीष कुमार हरिशंकर पुरोहित संदीप कायल श्रवण कुमार अशोक मारू आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।