झुंझुनूताजा खबरराजनीति

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री व गृह राज्य मंत्री टेनी का पुतला फूक कर किया विरोध प्रदर्शन

6 अक्टूबर को बीआरओ बीकानेर स्थानांतरण के विरोध में पूर्व सैनिकों के साथ करेंगे विरोध रैली

8 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य सम्मेलन में करेंगे भागीदारी

झुंझुंनू, लखीमपुर खीरी हत्याकांड के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा,अखिल भारतीय किसान सभा,क्रांतिकारी किसान यूनियन, एस एफ आई, डी वाई एफ आई व सीटू की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने,एम एस पी को कानूनी गारंटी देने,किसानों पर आंदोलन के दौरान बनाये मुकदमें वापस लेने,बिजली सुधार विधेयक वापिस लेने,किसानों व खेतिहर मजदूरों को दस हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया । धरने में लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों,ऐतिहासिक किसान आंदोलन में शहीद किसानों, हरित क्रांति के जनक व किसानों को लाभकारी मूल्य दिलवाने की रिपोर्ट देन वाले आयोग के अध्यक्ष एम एस स्वामीनाथन, किसान कार्यकर्ता रामचंद्र सिलाईच,हरफूल बलौदा व पालाराम खिंचङ को श्रध्दांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुतला फूंका । इस अवसर पर महाधरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान हुए समझौते को लागू न करने पर मोदी सरकार की वादाखलाफी की आलोचना की । लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मामले में अजय मिश्रा टेनी को मोदी सरकार द्वारा मंत्री पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार न करने की आलोचना की । वक्ताओं ने कहा कि हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को सच्ची श्रध्दांजलि तभी होगी जब हम राष्ट्रव्यापी विशाल किसान आंदोलन के बल पर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवायेंगे ।

धरने में एक प्रस्ताव पारित कर एक केंद्रीय मंत्री के इशारे पर सेना का भर्ती कार्यालय झुंझुंनू से बीकानेर ले जाने के प्रयास की आलोचना की गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के साथ इसके खिलाफ आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर साथ देने का निर्णय किया । आगामी 6 अक्टूबर को शहीद स्मारक पर इक्कठे होकर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध रैली निकालने का निर्णय किया । विरोध धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, अखिल भारतीय किसान सभा के वरिष्ठ नेता कामरेड फूलचंद बर्वर,कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,जिलाध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला,जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव, क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिला संयोजक कामरेड पोकर सिंह झाझङिया, कामरेड करणीराम मंझाऊ, बजरंग लाल एडवोकेट, कामरेड प्रहलाद सिंह कुलहरि, कामरेड इशाक खान, सुभाष बाबल, अरविंद गढवाल, बजरंग बराला,अमर सिंह चाहर रोहिताश काजला,रामनारायण ढेवा,सहीराम मांझू ,सूरत सिंह कुलहरि, कामरेड धर्मपाल सिंह सुबेदार, मौहम्मद जीवन खां, बिजेंद्र सिंह कुलहरि,प्रभात,श्रीराम देवठिया,पितराम कालेर, महताब चौधरी,रामनिवास बेनीवाल, सहदेव, सचिन चौपङा, अनिश धायल,सुमेर सिंह बुगालिया,महावीर प्रसाद, श्यामलाल कालेर,शोएब खान,जगपाल सिंह, बच्चन सिंह,नेमीचंद व धन्नाराम सैनी ने संबोधित किया । संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया कि आगामी आठ अक्तूबर को जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य सम्मेलन में सभी किसान संगठनों की भागीदारी का भी निर्णय किया ।

Related Articles

Back to top button