झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में तीन पिलानी में दो अभ्यर्थियों ने उठाया अन्तिम दिन अपना नामांकन पत्र

झुंझुनू में सभापति पद के लिए दो, बिसाऊ एवं पिलानी में दो अभ्यर्थी आमने सामने

झुंझुनू, नगर परिषद झुंझुनू के रिटर्निग अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति पद हेतु चुनाव चिन्ह आवंटित किया गए। उन्होंने बताया कि (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से नगमा बानों को हाथ, (भारतीय जनता पार्टी) से बतुला को कमल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
नामांकन पत्र वापिस लेने के अन्तिम दिन झुंझुनू में तीन अभ्यर्थियों ने उठाया अपना नामांकन पत्र ः नगर परिषद झुंझुनू के रिटर्निग अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद सभापति पद के लिए नामांकन पत्र उठाने के अन्तिम दिन (भारतीय जनता पार्टी) से शिखा शर्मा, निर्दलीय सविता एवं निर्दलीय नाजिमा ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है, अब नगर परिषद सभापति पद हेतु नगमा बानों (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से बतुला (भारतीय जनता पार्टी) से चुनावी मैदान में है।
बिसाऊ नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित ः नगर पालिका बिसाऊ रिटर्निग अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बिसाऊ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से मुस्ताक अली को हाथ, (भारतीय जनता पार्टी) से हारून खत्री को कमल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
पिलानी नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित ः नगर पालिका पिलानी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिलानी नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। उन्होंने बताया कि (भारतीय जनता पार्टी) के मनोज कुमार को कमल, (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से हीरालाल को हाथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
नामांकन पत्र वापिस लेने के अन्तिम दिन पिलानी में दो अभ्यर्थी ने उठाया अपना नामांकन पत्र ः नगर पालिका पिलानी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र वापिस लेने के अन्तिम दिन नगरपालिका आम चुनाव 2019 अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय राजकुमार, निर्दलीय डॉ. हरि सिंह सांखला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, अब अध्यक्ष पद के रूप में मनोज कुमार (भारतीय जनता पार्टी) से हीरालाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से चुनावी मैदान में है।

Related Articles

Back to top button