राजस्थान परिवहन की पांच बसों से भेजा श्रमिकों को
सूरजगढ़,[के के गांधी] प्रशासन ने दूसरे दौर में आज गुरूवार को यूपी के 205 श्रमिकों को राजस्थान परिवहन की पांच विशेष बसों से रवाना किया। एसडीएम अभिलाषा चौधरी, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब सतीश रॉव, नीरजा यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, डॉ. रवि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। प्रशासन द्वारा यूपी के सभी श्रमिकों को तहसील परिसर में बुलाकर मेडिकल टीम द्वारा सभी का मेडिकल चैकअप करवाया गया।। उसके बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा सभी को भोजन करवाया गया व रास्ते के लिए भोजन के पैकेट व पानी की बोतल वितरित की। सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति द्वारा नास्ते के पैकेट, सिनेटाइजर व मास्क वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम अभिलाषा चौधरी व प्रशासनिक अधिकारियों ने सामाजिक संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति व जन सतर्कता समिति की लॉक डाउन के दौरान की गई सेवा की भुरे-भुरे शब्दों में प्रशंसा की तथा भविष्य में सामाजिक कार्यों में अगवानी करने की अपील की। इस मौके पर उपाध्यक्ष संजय बिलोटिया, संचालक अशोक जांगिड़, सचिव सज्जन वर्मा, सह सचिव एडवोकेट प्रदीप मान, संयोजक बलवान भास्कर, ओमप्रकाश कौशिक, मीर सिंह झाझड़िया, रविन्द्र सांगवान, धर्मेन्द्र कुमावत, संदीप ड्रोलिया, सुरेन्द्र गुप्ता, सूर्यदेव, डॉ. सवाई सिंह, सज्जन सैनी, मोहम्मद अरसद, बाबुलाल डिडवानिया, रामनरेश, राजेश दमडिया सहित सदस्य मौजूद रहे।