
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सुबह से ही भारत बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। मुख्य सड़कों पर स्थित दुकानदारों ने स्वत ही अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले हैं। हालांकि गलियों के अंदर कुछ छोटी-मोटी दुकान जरूर खुली हुई है। वही झुंझुनू के गांधी चौक पर भारत बंद के समर्थित लोगों का धीरे-धीरे जमावड़ा होना शुरू हो गया है और बंद करवाने के लिए डीजे के साथ एक टोली सड़कों पर भ्रमण कर रही है लेकिन स्वतः ही यहां पर प्रतिष्ठान बंद है जिसके चलते अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वही झुंझुनू शहर की सड़के सुनी दिखाई पड़ रही हैं। दोपहर 12:00 बजे तक उपखंड स्तर पर बंद रखने का आह्वान किया गया है। इसके बाद में यह लोग झुंझुनू के गांधी चौक पर इकट्ठे होंगे और यहां से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचेंगे जहां पर झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है दोपहर 12:00 बजे बाद से झुंझुनू की सड़कों पर भीड़ देखने को मिल सकती है।