ताजा खबरसीकर

विद्युत चोरी के संदेह में भरी गई वीसीआर को निरस्त किया

सीकर, अधिशाषी अभियंता सतर्कता सीकर एनके वर्मा ने बताया कि मेरे (अधिशाषी अभियन्ता, सतर्कता, सीकर) द्वारा ताराचन्द धायल, उप जिला प्रमुख, सीकर के घरेलू परिसर की सतर्कता जांच की गई। जांच के दौरान उनके परिसर में अवैध तार जाते देखकर जांच अधिकारी द्वारा सतर्कता जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया। ताराचन्द धायल द्वारा अधीक्षण अभियन्ता (पवस) सीकर के समक्ष विरोध दर्ज कराकर दोबारा जांच की मांग की गई। इस पर अधीक्षण अभियन्ता (पवस) सीकर ने चार अभियन्ताओं के एक सयुक्त जांच दल का गठन किया जिसका मैं स्वयं भी सदस्य हूँ। संयुक्त जांच दल ने सोमवार को दुबारा मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि मेरे द्वारा जिस अवैध तार को ताराचन्द घायल के घरेलू परिसर में जाते देखा गया वह वास्तव में बिजली का अवैध तार न होकर केबिल टी.वी. का तार था। मेरे द्वारा विद्युत चोरी के संशय में भरी गई वी.सी.आर. को विद्युत चोरी नहीं होने के कारण निरस्त समझा जावे और वी.सी.आर. नोटिस की राशि को शुन्य समझा जावे।

Related Articles

Back to top button