लापता बोदुराम सैनी का 21 दिन से मिला शव, गिरधरपुरा-टोडपुरा-छीलरी सीमा पर मेघवालों की ढाणी के कुएं में मिला वृद्ध का शव
मृतक के बेटे ने लगाए बड़े आरोप, पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
परिजनों ने 3 से 5 दिन पुराना बताया वृद्ध का शव
परिजनों व ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार
परिजनों का कहना है कि हत्या कर शव को कुए में डाला गया है
परिजन बोले पुलिस कार्रवाई करती तो बोदुराम जिंदा होता
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत टोंक-छीलरी के लापता बोदूराम सैनी का शव घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कुए मिला है। आपको बता दें कि 19 जनवरी को बोदू राम सैनी देर शाम अचानक लापता हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने उदयपुरवाटी पुलिस थाने में 20 जनवरी को दर्ज करवाई थी। साथ ही ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था। 20 दिन बाद कुएं में बदबू आने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई इसकी सूचना पर स्थानीय ग्रामीण तथा दूर दराज के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों से बोदूराम सैनी के रुप में की है। हालांकि परिजनों की मानें तो सब 3 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि इस स्कूल को पहले दो बार चेक किया गया है आज यह सब यहां पर कहां से आया। साथ ही इसी कुए के पास रहने वाले परिवार में एक वृद्ध महिला की भी मौत हो गई थी। जिससे यहां पर लोगों का आना जाना काफी रहता था। उस समय किसी प्रकार की बदबू नहीं आ रही थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन मुजरिम से मिली हुई है, कार्रवाई नहीं की गई। नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह का कहना है कि 20 दिन पुराना है शव। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। कल शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा। इधर परिजनों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक शव नहीं लिया जायेगा। वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि बोदुराम की हत्या में शामील लोगों को गिरफ्तार व इस मामले में 319 लोगों पर लगे मुकदमें वापस लें, वरना सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, ढ़ेवां की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, टोडपुरा पूर्व सरपंच पंकज मीणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।